जोधपुर। केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 वायुसेना में नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए चल रहे प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण के तीसरे दिन टॉय बेस्ड पैडागोजी समूह द्वारा प्रार्थना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन के कोड ऑफ़ कंडक्ट के बारे में पाठ्यक्रम निदेशक एवं प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य ने बताया कि इन कोड ऑफ़ कंडक्ट के सेशन के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में जागरूकता विकसित करना है। पाठ्यक्रम सह निदेशक आरएल दवे ने सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि वे कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुसार अपना कार्य करें। दूसरे सत्र में संसाधक सोनाली राणा द्वारा विद्या प्रवेश और जादुई पिटारा के बारे में बताया। तीसरे सत्र में संसाधक ब्रिजेश तलवार द्वारा मानक अध्यापन सिद्धांत, पाठ योजना, शैक्षणिक कॉम्पीटेंसी और गतिविधि आधारित शिक्षण के बारे में चर्चा की गई। प्रशिक्षण का समापन केवी संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त बीएल मोरोडिया की उपस्थिति में 14 जून को होगा।