जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 16 सेक्टर स्थित बड़ा गणेश मंदिर में चल रहे नि:शुल्क सत्यम योगा क्लासेज में 12वें दिन रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ. साहिल भण्डारी ने नेत्र सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।
डॉ. भण्डारी ने गर्मी में आंखों की देखभाल करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उपचार से ज्यादा बचाव लाभदायक होता है। विशेष तौर पर चाहे बच्चा हो या बड़ा, सालाना एक बार आंखों की जांच करवाना आवश्यक हैं। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं ह्रदय रोग वाले मरीजों को विषेशकर अपनी रेटिना की जांच नियमित तौर से करवानी चाहिए। डॉ. साहिल ने सभी योग शिविरार्थियो के विभिन सवालों का जवाब दिया। योग शिक्षिका रेखा पंवार द्वारा डॉ. साहिल भण्डारी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान, राजेश रूप रॉय, महेंद्र प्रकाश माथुर, विनोद गुलेच्छा, चक्रेश मेहता, मनोज बिस्सा, सुमन मेहता, पायल जानयानी, साक्षी, योगिता, ममता, हर्षित रूप रॉय उपस्थित रहे।