जोधपुर। श्री पुरबिया प्रजापति (कुमार) छात्रावास झालामंड में रक्तदान शिविर के संबंध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
प्रजापति कुमार छात्रावास के सलाहकार एवं सहसंयोजक पुखराज प्रजापति ने बताया कि 16 जून को कुम्हारों की बगीची मसूरिया में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास के अध्यक्ष परसराम प्रजापति द्वारा की गई। इस मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक नेनाराम बनावडिया, पूर्व वार्डन एवं सलाहकार पुखराज बनावडिया, प्रजापति युवा मंच संस्थान जोधपुर के सचिव दिनेश ऐणिया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, रक्तदान शिविर के संरक्षक राजेश मंगल, शिविर संयोजक नवीन घोड़ेला आदि ने शिविर के बैनर का विमोचन किया।
कॅरियर गाइडेंस शिविर 16 को
पुरबिया प्रजापति कुम्हार छात्रावास पाली रोड झालामंड की ओर से प्रजापति छात्रावास के सभागार में 16 जून को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विशेष जिला स्तरीय कॅरियर गाइडेंस शिविर व पर्सनेलिटी डवलपमेंट] हेल्थ व हाइजीन को लेकर व्याख्यानमाला आयोजित होगी। संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति व कार्यक्रम संयोजक सलाहकार पुखराज प्रजापति ने बताया कि कॅरियर मार्गदर्शन शिविर के दौरान कक्षा आठवीं से बारहवीं व विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कुम्हार प्रजापति समाज के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में मार्गदर्शन किया जाएगा।