7.2 C
New York
Saturday, February 1, 2025

राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस मनायाउल्लेखनीय सेवाओं पर हुआ सम्मान, रक्तदान किया, प्रदर्शनी लगाई

जोधपुर। जोधपुर कमिश्नरेट में राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह रातानाडा पुलिस लाइन परिसर में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। साथ ही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जवानों और अधिकारियों को डीजीपी डिस्क और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जवानों और अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। इस तीन दिवसीय समारोह का समापन गुरुवार को फुटबॉल और वॉलीबॉल के मैच के साथ होगा।
राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस हर साल 16 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन इस बार 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण औपचारिक कार्यक्रम हुए। अब आचार संहिता हटने के बाद पूरे प्रदेश में आज राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस मनाया गया। जोधपुर कमिश्नरेट में चल रहे तीन दिवसीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन आज मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में रातानाडा पुलिस लाइन परिसर में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शिरकत की। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने जवानों और अधिकारियों को डीजीपी डिस्क और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, राजेश यादव और शरद चौधरी के साथ जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात सभी एडीसीपी, एसीपी, थानाधिकारी और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही राजकीय चिकित्सालय पुलिस लाइन परिसर रातानाडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं 13 जून को अंतिम दिन फुटबॉल और वॉलीबॉल के मैच होंगे। इसमें अधिकारी और जवान मिलकर फुटबॉल व वॉलीबॉल खेलेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles