जोधपुर। लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेश के शिष्टमण्डल ने रीको के प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते से जयपुर कार्यालय में मुलाकात की है।
लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, अखिल भारतीय सचिव नरेश पारीक, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड एवं जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपडा के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने अनेक औद्योगिक समस्याओं के बारे मे विस्तृत चर्चा की। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड ने बताया कि शिष्टमण्डल ने रीको की आधारभूत संरचना में सुधार करने, भूखण्ड आवंटन की नीलामी प्रक्रिया को हटाकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर करने, सभी औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन स्थापित करने व फायर ब्रिगेड गाड़ी व्यवस्था, रीको द्वारा भूमि की उपलब्धता हेतु बहुमंजिला भवनों के निर्माण कराने, बरसाती नालों की साफ-सफाई करने, सुचारू बिजली व रोडलाइट व्यवस्था, स्ट्रीप लैण्ड में नीलामी मे राहत देने, सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्पताल खोलने इत्यादि अनेक विषयों पर चर्चा की गई। जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपडा ने जोधपुर मे कांकाणी औद्योगिक क्षेत्र मे शीघ्र भूखण्ड आवंटन प्रक्रिया प्रारम्भ करने एवं सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़े भवन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्तपाल खोलने इत्यादि विषय रखे। शिष्टमण्डल ने राजस्थान में उद्योगों के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं व सुझावों का प्रतिवेदन सौंपा। प्रबंध निदेशक ने शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया की है कि उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र खुराना, नटवर अजमेरा, जयपुर प्रान्त अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग, जोधपुर प्रान्त संयुक्त महासचिव सुरेश कुमार विश्नोई, सदस्य उमेश गोयल एवं राजेश इत्यादि उपस्थित रहे।