जोधपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागाधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान शर्मा ने अस्पताल की साफ-सफाई, पीने के पानी व वेटिंग एरिया में कूलर आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत हनुवंत नगर में आयोजित रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों द्वारा पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सडक़ सहित अन्य समस्याएं से संबंधित परिवाद दिए। एडीएम ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही कर ग्रामीणों को राहत देने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना में पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए एडीएम ने स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा।