3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

अनेक स्थानों पर शुरू हुआ योग का पूर्वाभ्यास

जोधपुर। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर शहरवासियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसको लेकर कई स्थानों पर पूर्वाभ्यास शुरू किया गया है।
जिला प्रशासन व आयुष विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय उम्मेद स्टेडियम में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत आमजन व विभागीय सहभागिता के क्रम में शनिवार को होम्योपैथी व यूनानी विभाग के कार्मिक योगाभ्यास में शामिल हुए। आयुर्वेद विभाग जोधपुर के उपनिदेशक डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि विगत चार दिनों में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत शिथिलीकरण की क्रियाएं ग्रीवा, स्कंध कटिचालन और जानुचालन के अभ्यास कराए गए। खड़े होकर किए जाने वाले, बैठकर किए जाने वाले, पेट के बल लेटकर किए जाने वाले और पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों के अभ्यास के साथ ही कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी और ध्यान आदि के अभ्यास भी करवाए गए। इसके साथ ही योग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा योग का सामान्य परिचय और योग के अंगों के अंतर्गत यम और नियम आसन प्राणायाम आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। शनिवार को वरिष्ठ योग गुरु डॉ गोपाल नारायण शर्मा के निर्देशन में योग प्रदर्शक प्रीती खोखर व लेखिका चौधरी ने योगासनों का मुख्य प्रदर्शन किया।
इधर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के सायंकालीन अध्ययन संस्थान, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय योग एवं प्राणायाम शिविर का उद्घाटन दोनों कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति एवं प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रजापति ने योग के विभिन्न आयामों को विस्तार से समझाया। प्रो. प्रजापति ने सभी को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी तथा कहा कि शारीरिक संतुलन के लिए प्रतिदिन योग आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि योग और प्राणायाम सुखद जीवन का आधार हैं। उन्होंने योग से ध्यान तथा समाधि के त्रिस्तरी जीवन क्रम को समझाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर चंद्रभान शर्मा ने योग एवं प्राणायाम करने के सही तौर तरीके बताए। सायंकालीन अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर कृष्ण अवतार गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शिविर की प्रतिदिन की गतिविधियों को बताया। प्रोफेसर गोयल ने बताया कि संस्थान में प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8 बजे तक योगाभ्यास होगा तथा उसके पश्चात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉक्टर प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा परामर्श देंगे। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अमान सिंह सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ऋषभ गहलोत ने किया।
वहीं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर की ओर से प्रतापनगर स्थित अंबेडकर पार्क में आज से प्रारम्भ हुए योग सत्र में उपस्थित योगार्थियों को केंद्र के नगर प्रमुख डॉ अमित व्यास ने संबोधित किया। डॉ व्यास ने अपने उद्बोधन ने कहा कि योग शरीर को मन से और मन को आत्मा से जोडऩे का कार्य करता है। वर्तमान में योग का व्यापक महत्व है। आज जहां एक ओर संपूर्ण विश्व एक दूसरे से जुड़ता जा रहा है ऐसे में हमारा अभ्यास होना चाहिए कि हम अपने परिवार, अपने समाज के साथ में जुड़े। कार्यक्रम के आरंभ में योग प्रमुख भगवान पंवार ने ओमकार प्रार्थना की तथा मनीष राठौड़ ने केंद्र का परिचय दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles