जोधपुर। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय की चिकित्सा टीम द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सहायक आचार्य डॉ. नीतू शर्मा एवं शिविर प्रभारी डॉ भानुप्रिया चौधरी ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, तनाव, गैस, एसीडिटी आदि जीवनशैली गत जन्य रोगों का उपचार एवं निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर डॉ. पूनम, वन्दना पुरोहित, सत्यनारायण प्रजापत, श्रवण ने सेवाएं दी।