जोधपुर। पर्यटन से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाने के प्रयास से हर वर्ष होने वाली टूरिज्म प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का दसवां सीजन 17 जून से रेलवे मैदान में खेला जाएगा।
आयोजन कमेटी के नरेंद्र सिंह खींची ने बताया कि जोधपुर के पर्यटन से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाकर सभी मे मित्रता व अपनायत के उद्देश्य से हर वर्ष पर्यटक की ऑफ सीजन में यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है जिसमें सभी होटल्स गेस्ट हाउस टूरिस्ट गाइड्स, टैक्सी ड्राइवर मेहरानगढ़ सहित अन्य टूरिज्म से जुड़े लोग हिस्सा लेते हैं। जोधपुर पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से होने वाली प्रतियोगिता में इस बार भी शहर की ताज होटल उम्मेद भवन रेडिसन सहित सभी पांच सितारा होटल्स हिस्सा लेंगी। हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे व हार्ड टेनिस बॉल का उपयोग व सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर वाले नियम ही मान्य होंगे। कमेटी के अजय सिंह चौहान ने बताया कि रेडिसन होटल में टाई निकालकर चार ग्रुप बनाए गए जो लीग मैच क्वार्टर व सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच होगा। सभी टीम विशेष जर्सी पहन कर ही खेल सकती है। इस दौरान कमेटी के वीरेंद्र चौहान, दलपत सिंह, मोहन सिंह, जितेंद्र जोधा सहित टूरिज्म ट्रेड के लोग उपस्थित थे।