जोधपुर। क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के केंद्रीय विद्यालयों के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 1 एएफएस जोधपुर में एक प्रेरण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया।
पाठ्यक्रम निदेशक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 1 एएफएस के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि यह पाठ्यक्रम केवीएस आरओ जयपुर के उपायुक्त बीएल मोरडिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस पाठ्यक्रम को निदेशक अशोक कुमार वर्मा, सहयोगी पाठ्यक्रम निदेशक आरएल दवे, ब्रिजेश तलवार, और सोनाली राणा की टीम द्वारा सफलतापूर्वक डिजाइन और निष्पादित किया गया था। प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर विभिन्न सत्र प्रस्तुत किए गए। पहले दिन केवीएस आरओ जयपुर के सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त एमआर रावल ने केवीएस विजन और मिशन का सत्र प्रस्तुत किया। अंतिम दिन उपायुक्त बीएल मोरडिया के आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित हुआ। अशोक कुमार वर्मा ने स्वागत भाषण और पाठ्यक्रम सारांश प्रस्तुत किया। समारोह में राजस्थान की संस्कृति और अकादमिक और रिपोर्ट से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में आरएल दवे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।