जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा एवं सचिव पुखराज गहलोत द्वारा आज किशोर न्याय बोर्ड एवं राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए। उक्त गृह में किशोरों से वार्तालाप की गई और उनके भोजन, चिकित्सा सुविधा, रहन-सहन व अन्य आवश्यक सुविधाएं की जांच पड़ताल की कर साफ-सफाई व्यवस्था बाबत आवश्यक निर्देश प्रदान किए।