जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा के बैनर तले पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति नगर के तत्वावधान में पूज्य झूलेलाल धर्मशाला शक्तिनगर में सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन का 1312वां बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
भारतीय सिंधु सभा के सचिव कैलाश थावानी तथा शक्ति नगर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि इस अवसर पर 16 जून को शाम छह बजे संगोष्ठी एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का शक्ति नगर स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में महेंद्र तीर्थानी मुख्यवक्ता व प्रदीप गेहानी अध्यक्ष होंगे। पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति नगर के तीरथ डोडवानी ने बताया कि इस संगोष्ठी में जोधपुर की समस्त पूज्य पंचायतो, सोसायटी और समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।