जोधपुर। महावीर युवा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सृजन कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने भाग लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि की।
कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ सुराणा और नरेंद्र जैन ने बताया कि दिनेश डांगी ने महिलाओं को साइबर फ्रॉड अवेयरनेस की जानकारी दी और साथ ही साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए। जैन समाज की महिलाओं ने साइबर अवेयरनेस सीखकर अपने आप को इस काबिल बनाया कि उनके साथ कभी फ्रॉड ना हो। वहीं सेजल जैन ने आसान कुकिंग के शानदार ट्रिक देकर किचन हैक्स करना सिखाए। दीपिका मेहता ने महिलाओं को सुंदर दिखने के ब्यूटी टिप्स दिए। प्रचार मंत्री नितेश जैन ने बताया कि गणित अध्यापक बृजेश शर्मा ने बच्चों को मैथस टिप्स दिए जिससे वो गणित के भारी से भारी प्रश्न आसानी से चंद सेकंड में सॉल्व कर सकते हैं।