जोधपुर। श्री वैष्णव अग्र रसिक परंपरा में जोधपुर विरक्त गूदड़ गद्दी के भगवतपाद हरिराम वैरागी के पारंपरिक पीठाचार्य गुरुजनों की स्मृति में आचार्य पीठ का 121वां वार्षिक दीक्षा महोत्सव शनिवार को उत्तम आश्रम धाम में स्वामी डॉ. रामप्रकाशाचार्य महाराज के सान्निध्य में शुरू हुआ। पहले दिन रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम हुए।
संयोजक डॉ. संत सुखदेव प्रसाद योगाचार्य महाराज ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के तहत आचार्य पूजन, संत-सान्निध्य, संत भगवद-दर्शन, सत्संग-प्रवचन एवं संकीर्तन हो रहे है। शनिवार को सुबह ध्वजारोहण से शुरुआत दीक्षा महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद 13वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं विश्व शांति ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया। शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 16 जून को सुबह 7.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही पूर्वाचार्यों की समाधियों का पूजन होगा।