जोधपुर। देवासी समाज ने राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम राईका बाग करने की मांग को लेकर विरोध तेज कर किया है। समाज की ओर से अब एक जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इसको लेकर सोमवार को समाज की एक मीटिंग रखी गई।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार बताने के बावजूद रेलवे विभाग रेलवे स्टेशन का नाम सही से नहीं कर रहा है। यह समाज का अपमान है। समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो एक जुलाई को होने वाले आंदोलन में राजस्थान के अलावा विभिन्न राज्यों से समाज के लोग पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। समाज के लालसिंह राईका ने बताया कि इस स्थान का इतिहास समाज के आसुराम राईका से जुड़ा हुआ है। जिन्होंने अपनी जमीन को रानी को बाग बनाने के लिए दिया था। तब आसुराम ने इस जगह का नाम राईका बाग रखने की मांग की थी। तब से इसे राईका बाग ही कहा जाने लगा। उन्होंने बताया कि डीआरएम को इसको लेकर पूर्व में भी मिले थे, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका है। केंद्रीय उन विकास बोर्ड के चेयरमैन गोरधन राम राईका ने बताया कि यहां का इतिहास वर्षों पुराना है। इस जगह से समाज की भावनाएं जुड़ी हुई है उन्होंने केंद्र सरकार से रेलवे स्टेशन के बाहर आसुराम की प्रतिमा लगाने, स्टेशन का नाम सही तरीके से राईका बाग स्टेशन करने और देवासी समाज के बारे में जानकारी देती पेंटिंग स्टेशन की दीवारों पर लगाने की मांग की।