-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

लूट की वारदात का हुआ खुलासा, श्रीनाथजी थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही,लूट की पूरी चांदी की बरामद, तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार,साइबर टीम की विशेष भूमिका ।

नाथद्वारा श्रीनाथजी थानां पुलिस ने गत 14 जून को नगर के सिंहाड़ क्षेत्र में हुई 6 लाख के चांदी के आभूषणो की लूट की वारदात का खुलासा करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदी के आभूषण बरामद किये।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी देवीलाल सोनी ने दी रिपोर्ट में बताया था कि करीब 7-8 किलो चांदी के कड़े थेले मे लेकर गोविन्द सोनी की दुकान पर लेकर जा रहा था इसी दौरान सिहाड में एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आये व मेरे मोटर साईकिल आगे चांदी के कडो का बेग झपटा मारकर लेकर भाग, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ।
पुलिस द्वारा तीन विशेष टीमों का गठन किया गया व 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तकनीकी सहायता से सोशल मिडिया से तस्वीर प्राप्त कर बदमाशों की पहचान की गई व प्रार्थी के साथ दुकान पर कार्य करने वाले लोकेश की तकनीकी साक्ष्यों से घटना में संलिप्ता पाई गई जिसके बाद पुलिस ने मंडियाणा से तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार कर लूटे गये सम्पूर्ण चांदी के आभूषणों बरामद किए गए।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी देवीलाल सोनी व काजियावस निवासी अभियुक्त लोकेश दोनो साथ में चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करते है वहीं अभियुक्त लोकेश की दोस्ती दूसरे दो अभियुक्तों काजियावास निवासी ललित व लालाराम से थी, उक्त तीनों ने मिलकर प्रार्थी देवीलाल के चांदी के आभुषणों को लूटने की योजना बनाई व वारदात को अंजाम दिया..,

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक समीर सेन, सहायक उप निरीक्षक साइबर पवन सिंह, एचसी उदय सिह, राजूलाल, कॉन्स्टेबल राधेलाल, मेघराज, बलदेव, हमेर सिह, गजेन्द्र सिह, लक्ष्मीनारायण, राय सिह, साइबर से इन्द्र चंद चोयल व चालक यशपाल सिह मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles