जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को घंटाघर पर सुबह नौ से रात्रि नौ बजे तक 12 घंटे विवि के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गत्यात्मक शशांक भुजंगासन का अभ्यास कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर प्रजापति ने उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संवर्धन के लिए नित्य प्रति प्रत्येक व्यक्ति को योग, प्राणायाम करने की आवश्यकता है। कुलपति ने उप मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय द्वारा जन स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे कार्यों एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में अवगत कराया। कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घंटाघर पर विश्व कीर्तिमान बनाया जा रहा है उसके लिए प्रशासन स्तर पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए नोडल ऑफिसर डॉ. चंद्रभान शर्मा के निर्देशन में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। साथ ही योग दिवस के अवसर पर आईआईटी, निफ्ट, पुलिस विश्वविद्यालय, एम्स, कोणार्क आर्मी एरिया, जेएनवीयू, एफडीडीआई, काजरी, पुलिस लाइन, मीडियाकर्मियों, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों को विश्वविद्यालय की योग टीम द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार साम ान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा।