जोधपुर। पर्यटन से जुड़े लोगों की रेलवे स्टेडियम में चल रही टूरिज्म प्रीमियर लीग के दसवेंं संस्करण क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को उम्मेद भवन पैलेस बनाम आईटीसी वेलकम व दूसरा मैच नोवोटेल बनाम मरुधर होटल के बीच खेला गया।
कमेटी के वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्मेद भवन ने 9 विकेट खोकर तय ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में आई वेलकम होटल ने कड़ी टक्कर देते हुए अंतिम गेंद तक मुकाबले को ले जाते हुए मात्र 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। बिरधा कर्मा व शुभम ने 3-3 विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी नोवोटेल ने करते हुए ओपनिंग आए रवि ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के व 7 चौके की मदद से 77 रन के साथ टीम ने 174 का पहाड़ सा स्कोर बनाया। जवाब देने आए मरुधर होटल के रामसिंह ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र छक्के चौके की मदद से 87 रन बनाए लेकिन अंतिम बाद में टीम ताश के पत्तो की तरह गिर गई। और तय ओवर में मात्र 134 रन ही बना पाई व नोवोटेल ने 40 रन से जीत दर्ज की। नीरज ने 4 विकेट चटकाए। मैच के दौरान पर्यटन से जुड़े नरेंद्र सिंह, दलपत सिंह, तरुण सिंह, प्रेमसिंह, दीपक पाराशर, कैलाश चौहान सहित जुड़े लोग उपस्थित रहे।