जोधपुर। लूणी उपखण्ड के नन्दवान गांव का प्रेम पटेल साइकिल से कर रहे चार धाम यात्रा के तहत नागौर, सुजानगढ़, सालासर, झुंझुनूं, रोहतक, रुडक़ी, हरिद्वार, सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंच गया है। यहां साइकिल के साथ बाबा के दर्शन कर पूरे प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की।
केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ, गंगोत्री, व यमनोत्री के दर्शन के बाद भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या साइकिल से दर्शन करने निकलेंगे। प्रेम ने बताया कि रास्ते में जो कठिनाइयां आई उसका सामना किया और हर जगह लोगों ने मदद की। हर कोई प्रेम से मिलता और मदद करता था। हालांकि भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था ने इस सफर को भी आसान कर दिया और इस कठिन सफर को भी पार कर दिया। समाज सेवक सुमेर बेनीवाल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान समस्त ग्रामवासियों तथा आमजन के साथ ही उत्तराखंड कैडर के आईएएस ऑफिसर डॉक्टर आशीष कुमार चौहान का पूरा सहयोग रहा।