जोधपुर। युवा मित्र संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से युवा मित्रों की रोजगार बहाली की मांग की है। इसके लिए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है।
जिलाध्यक्ष आनंद परिहार ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्णय पर युवा मित्रों ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया। हंसदास कामड़ ने बताया कि पिछले 18 माह से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम द्वारा राजस्थान सरकार की योजनाओं का घर-घर प्रचार कर राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ दिला रहे थे। अब इन युवा मित्रों को हटा दिया गया है। युवा मित्र बेरोजगार होने का विरोध कर रहे हैं। युवा साथियों को पुन: बहाल करने के लिए भाजपा के कई विधायक, सामाजिक संस्थाएं और विपक्ष को भी पत्र लिख चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। ज्ञापन देने के दौरान हंसदास कामड़, आनन्द परिहार, मादाराम मेघवाल, दीपांशु गहलोत, जितेश सिंह, पवन शर्मा, भोमसिंह, निरमा, महेंद्र, राजू, मोहम्मद रफीक, कैलाश, भैराराम, मुकेश, नवरत्न, शेखर, मनोहर सिंह, महिपाल चेतन आदि युवा मित्र शामिल हुए।