जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विद्यार्थियों को डिगी व गोल्ड मेडल वितरित किए। समारोह में सत्र 2022 की 52 हजार डिग्रियों का अनुमोदन किया गया।
दीक्षांत समारेाह संयोजक प्रो. आरके यादव ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने 73 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए। दीक्षांत समारोह में कला, वाणिज्य, विधि, इंजीनियरिंग एवं विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर के 4838 छात्र-छात्राओं, स्नातक में कला संकाय के 35 हजार 240, वाणिज्य के 4594, विधि के 1033, इंजीनियरिंग के 583 और विज्ञान संकाय के 5544 विद्यार्थियों की उपाधियां अनुमोदित की गई। इसी प्रकार पीएचडी की 168 उपाधियां दी गई। कार्यक्रम में लाचू कॉलेज के 914 विद्यार्थियों की उपाधियों को भी अनुमोदित किया गया। कार्यक्रम मेंं कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव सहित सिंडीकेट सदस्य, सीनेट सदस्य, डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक मौजूद रहे। इस साल किसी को भी मानद उपाधि नहीं दी गई।