जोधपुर। पाल रोड स्थित कन्हैया गौशाला में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पांच दिवसीय वत्सल आरोग्य शिविर शुक्रवार को सुबह शुरू हुआ।
शिविर संयोजक गज कृपा ने बताया कि इस संपूर्ण शिविर का आयोजन श्री कन्हैया गौशाला के अध्यक्ष राजकुमार भंडारी के सहयोग से किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंस के प्राचार्य वैद्य चंद्रभान शर्मा ने बताया कि शिविर में आसन प्राणायाम, ध्यान एवं प्राकृतिक चिकित्सा की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी जाएगी। पांच दिनों में शिविर के दौरान प्राकृतिक चिकित्सा की विभिन्न विधाओं मिटी चिकित्सा, जल चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, रिफ्लेक्सोलॉजी, आहार संबंधी जानकारी दी जाएगी। शिविर में महाविद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर सतीश ठाकुर एवं डॉ. मारकण्डेय बारहठ व नर्सिंग कर्मी अवकाश चौधरी ने सेवाएं दी।