जोधपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल में कक्षा प्रथम के लिए प्रवेश उत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्राचार्य डॉ. राकेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी (संचार) राजपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् जया श्रीमाली थे। प्रधानाध्यापक रामेश्वर लाल दवे द्वारा हरित पौध देकर उनका स्वागत किया गया। प्राथमिक शिक्षिका प्रियदर्शनी सैनी एवं निकिता अशोक द्वारा पीपीटी एवं अपने वक्तव्य द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राकेश व्यास ने नवागंतु विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से रूबरू होकर विद्यालय की कार्य प्रणाली से परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षिका दीपा द्वारा किया गया।