जोधपुर। संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी कार्यालय एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जिले की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी में व्यास कॉलेज रोड स्थित भोमियाजी नाडी पर पूजन के साथ मनरेगा कार्यों का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा के तहत आमजन को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है। इस स्थल को मनरेगा के तहत रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही इस नाडी की बाउंड्री वॉल बनाकर इसे संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्थल का विकास स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप कराया जा रहा है। इसके निर्माण से जहां स्थानीय जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को रोजगार मुहैया होगा, वहीं इसके बनने से गांव के विकास में चार चांद लग जाएगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने कुड़ी हौद मुख्य पंप स्टेशन पहुंच कर ऑफिस का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से टैंकरों की जीपीएस ट्रैकिंग, टैंकरों से की जा रहे पानी सप्लाई की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय की साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डिमांड के आधार टैंकर की सप्लाई के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आवासन मण्डल कार्यालय का निरीक्षण
संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने राजस्थान आवासन मण्डल वृत प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आवासन मंडल कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, फाइल मैनेजमेंट सहित अन्य इंतजामों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय की नियमित साफ-सफाई सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आकर अपने कर्तव्य निर्वाह के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजन के सभी कार्य तय समय पर पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण
इसी प्रकार संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़ी भगतासनी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लेबोरेट्री, सोनोग्राफी कक्ष, ड्रेसिंग रूम, एनसीडी विभाग, कोल्ड चेन रूम का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थित पर नाराजगी जताई। एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण को दूरभाष पर अस्पताल की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। साथ ही अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी दक्षिण महावीर सिंह जोधा, कुड़ी सरपंच चंद्रलाल खावा, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।