जोधपुर। बजरंग दल के राष्ट्रव्यापी सेवा सप्ताह अभियान के तहत शहर में जगह-जगह मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों को चिकित्सकीय सहायता परामर्श जांच व दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बजरंग दल के शहर संयोजक चेतन गोयल ने बताया कि शुक्रवार को सूथला के अशोक नगर व मण्डोर गार्डन के सामने कैम्प लगाया गया जिसमें डॉक्टर्स के साथ मेडिकल स्टाफ ने सेवाएं देते हुए ब्लडप्रेशर, शुगर, गायनिक, फिजिशियन, हड्डी, डेंटल व चर्म रोग सहित होम्योपैथी एलोपैथी से मौसमी बीमारियों की जांच कर दवाइयां दी गई। शनिवार व रविवार को प्रतापनगर व मसूरिया बलदेव नगर में शिविर आयोजित होंगे। शिविर का शुभारंभ करते हुए पंडित राजेश दवे ने कहा कि बजरंग दल देश में सेवा का पर्याय बन कर हर क्षेत्र की बस्तियों में जाकर समरसता का भाव जगा रहा है। शिविर में रोहित चितारा, मोहित सोलंकी, राजेन्द्र चौहान, भगवती प्रसाद चितारा, छगन प्रजापत आदि कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।