जोधपुर। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा का प्रथम पत्रक जोधपुर से पहुंचे भक्तों ने भगवान परशुराम महादेव को अर्पण कर यात्रा के लिए आमंत्रित किया। इस वर्ष यह यात्रा 28 जुलाई को जोधपुर से रवाना होगी।
प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि पिछले 27 वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्रावण वदी सातम पर 27 जुलाई को हनुमानजी का मन्दिर लाल सागर मण्डोर पर रात्रि जागरण देकर 28 जुलाई को सुबह चार बजे रवाना होगी। इसका आमंत्रण पत्र सर्वप्रथम परशुराम महादेव को अर्पण कर विश्व कल्याण का कामना की गई। इस मौके शंकर लाल कच्छवाहा, प्रमोद कुमार सांखला, जयसिंह कच्छवाहा, शिव सिंह कच्छवाहा, हरिनंदन कच्छवाहा, पवन सांखला, दिनेश सोलंकी, रजत कच्छवाहा सहित अनेक भक्त मौजूद थे।