जोधपुर। पुष्करणा सृजन सोसायटी एवं पुष्करणा चिंतन की ओर से तीन दिवसीय साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को भूतनाथ महादेव मंदिर के पार्क में शुरू हुआ।
शिविर के संयोजक सोमदत्त हर्ष ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के सेवानिवृत्त उपनिदेशक एवं सोसायटी के अध्यक्ष आनंद राज व्यास ने शिविर का शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश जोशी ने की। इस मौके सीआरपीएफ के कमांडेंट जेके जोशी विशिष्ट अतिथि थे। तीस जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर में सुबह सात से आठ बजे तक साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा साफा बांधने का प्रशिक्षण देंगे। साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा ने बताया कि साफा बांधने के पेच को समझना दो मिनट का काम है बाकी अभ्यास करते-करते साफे की सफाई आती है। यहां आज शिविर में युवाओं व बच्चों ने उत्साह के साथ साफा बांधना सीखा। शिविर के पहले दिन ही साफे के पेच को समझकर कई प्रशिक्षणार्थियों ने अच्छा साफा बांधा।