जोधपुर। राजस्थान मेघवाल समाज की प्रथम भजन प्रतियोगिता का तीसरा ऑडिशन 30 जून को होगा।
सिंगर घासीराम भाटी ने बताया कि दो ऑडिशन में लगभग 134 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑडिशन में राज्य भर से भजन गायक रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया है। अग्रिम पंक्ति के 5 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। ढलूराम, बीजाराम, जाकिर हुसैन, विनोद धूमड़ा, पृथ्वीराज बोका, केलम देवी, दरिया देवी ने ऑडिशन में भाग लिया।