जोधपुर। मन्त्रयणा योग स्टूडियो द्वारा भारत भूटान की योग यात्रा पर गया योगार्थियों का दल जोधपुर लौट आया है।
इस 8 दिवसीय योग यात्रा का संचालन योगाचार्य दीप चौहान और हीलर नीति मनिहार द्वारा किया गया। योगाचार्य दीप द्वारा संचालित योग कक्षा के महिला योगार्थियों ने भूटान में योग प्रशिक्षण के साथ ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, हीलिंग, और औरा क्लींजिंग जैसी एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया। उन्नीस लोगों के इस दल में 15 महिलाएं 55 साल से ऊपर की है लेकिन सभी ने योगाचार्य दीप के नेतृत्व में सभी एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया। दल ने भूटान में फुंस्टॉलिंग, थिम्पू, फोज्झिका वैली, पुनाखा और पारो का भ्रमण किया।