जोधपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के जिला अध्यक्ष जगदीश जाट के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक जुलाई को महात्मा गांधी चिकित्सालय के सेमिनार हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के पोस्टर का विमोचन आज जसवंत सिंह विश्नोई ने किया।
जिला अध्यक्ष जाट ने बताया कि ये आयोजन संगठन की कार्यकारिणी और समस्त चिकित्सालय के नर्सिंग अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जिसमें सभी रक्तदाताओं को आमंत्रित किया है। मथुरादास माथुर, गांधी और उम्मेद अस्पताल की ब्लड बैंक की टीमें रक्त संग्रहण करेगी। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हेलमेट और टी शर्ट भेंट किया जाएगा। समय सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।