जोधपुर। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सेना बनाड़ के प्राचार्य विष्णु दत्त टेलर के केन्द्रीय विद्यालय पोकरण में स्थानान्तरण पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने भावभीनी विदाई दी।
विद्यार्थियों ने रचनात्मक अभिव्यक्ति से उनके प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर पीजीटी भौतिक विज्ञान प्रेम कुमार बिंद व वरिष्ठ सचिवालय सहायक लादूसिंह उदावत को भी समारोहपूर्वक विदाई दी गई। शिक्षा व शिक्षार्थियों के हित चिन्तन में सदैव तत्पर व अपने नवाचारों के लिए विख्यात प्राचार्य विष्णु दत्त टेलर ने अपने संबोधन में सभी को कर्मरत रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ अवदान देने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य ने विद्यालय में छह वर्ष सेवाएं दी हैं व विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड का शत प्रतिशत व उच्च गुणवत्तापूर्ण परिणाम दिया है।