जोधपुर। जय श्री राम सेना संगठन एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा शनिवार को रायपुर में गौ तस्करों की मृत्यु के आरोप में गौ रक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।
संगठन के उपाध्यक्ष पंकज पुरोहित ने बताया कि गत सात जून को रायपुर में गौरक्षकों द्वारा पुलिस को पूर्वसूचना देते हुए गौतस्करों को रुकवाने का प्रयास किया गया। प्रमुख गौरक्षकों में जय श्री राम सेना संगठन रायपुर के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। पुलिस से बचने के लिए तस्कर महानदी पर बने पुल से नीचे कूद गए। संयोग से उस स्थान पर पानी नहीं था और वे गम्भीर अवस्था में घायल हो गए। यहां तक कि गौरक्षकों द्वारा घायल तस्करों को एम्बुलेन्स तक लाने में पुलिस की पूरी सहायता की गई। वर्ग विशेष और स्थानीय कांग्रेस नेताओं के दबाव में पुलिस और मीडिया द्वारा गौरक्षकों पर मॉबलिंचिंग का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मौके पर मारपीट की कोई घटना नहीं हुई थी। यहां तक कि गौरक्षकों के परिवार की सूचना सार्वजनिक करने के कारण गौरक्षकों के घर पर पत्थरबाजी भी हुई। गौरक्षकों पर बेबुनियाद आरोप लगाने के विरोध में आज ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संगठन द्वारा गौरक्षकों की तुरन्त रिहाई, गौरक्षकों के परिवारों की सुरक्षा, सम्बद्ध गौ तस्करों के पूरे गिरोह पर कार्यवाही, राज्य में तस्करी पर प्रभावी नियन्त्रण और गौहत्या निषेध के सशक्त केन्द्रीय कानून बनाने का आग्रह किया गया है।