जोधपुर। श्री भैरू बाग जैन श्वेतांबर तीर्थ में धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य चन्द्रानन सागर सूरिश्वर ने कहा कि परमात्मा के समक्ष सच्चे दिल से प्रार्थना करनी चाहिए। चाहे जितना समय लग जाए, प्रतीक्षा करते हुए पुरुषार्थ करते रहने से परमात्मा की प्राप्ति तक संभव है।
गुरुवर ने कहा कि जीवन को ज्योत बनाना है तो उसका एक ही भक्ति का मार्ग है। उन्होंने कहा कि अधर्म के मार्ग पर चलने से जीवन में कभी शांति नहीं मिल सकती। परमात्मा का प्रत्येक कर्म मंगलकारी है। उनका जन्म ही जगत के कल्याण के लिए होता है। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि धर्म सभा से पूर्व सकल श्री संघ की उपस्थिति में भैरू बाग तीर्थ द्वारा सरदारपुरा सी रोड से गुरुदेव का ढोल नगाड़ों के साथ सामैया किया गया। इस अवसर पर श्राविकाओं ने सर पर मंगल कलश उठा गुरुदेव की परिक्रमा देते हुए बधावणा किया। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि संघ की ओर से गुरुवर को कांबली ओढ़ाई गई। रविवार को भी गुरुदेव तीर्थ परिसर के प्रवचन हॉल में सुबह 9 बजे धर्म सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, आदेश्वर कोचर, सुनील सिंघवी, कैलाश मेहता, कैलाश मोहनोत, प्रदीप खिवसरा, किशोरराज सिंघवी, भूरमल मरडिय़ा, कैलाश पटवा आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।