जोधपुर। श्री बाडिय़ा बालाजी मंदिर का पाटोत्सव तीस जून को धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक, महेंद्र कुमार अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ, सुनिल अग्रवाल व प्रेममोहन अग्रवाल ने बताया कि पाटोत्सव के तहत रविवार को सुबह 8.30 बजे बालाजी का तेलाभिषेक, 9.30 बजे वागा श्रृंगार, दस बजे श्री हनुमत सर्व मनोकामना सिद्ध यज्ञ किया जाएगा। शाम पांच बजे भक्ति सरिता परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ होगा। पाठ के पश्चात महाआरती और सवामणि प्रसादी वितरण होगा। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी श्री अग्रवाल महावीर बगेची पांचवी रोड से शाम चार बजे बाडिया बालाजी जाने के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।