जोधपुर। मरुधरा लोक कला संगीत एवं सेवा संस्थान की टीम ने नागौर रोड स्थित गौ लोक महातीर्थ और विश्व स्तरीय गौशाला में गौ सेवा की।
संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने बताया कि इस दौरान संस्थान की सुरभि शर्मा, डिंपल गौड़, स्वाति दीपक शर्मा, अनीता गहलोत, देवयानी पवार, मालविका चावड़ा, इना चौहान, श्रेया दवे और आनंद कौर पुरोहित ने गायों की बढ़ चढक़र सेवा की। संस्थान की कोषाध्यक्ष डिंपल गौड़ ने बताया कि गौ माता की सेवा करने से कई बीमारियों दूर होती हैं और हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं।