0.1 C
New York
Saturday, January 25, 2025

साईमा व मुशाब क्रॉस बॉ शूटिंग टीम के साथ श्रीलंका रवाना

जोधपुर। सूर्यनगरी की अंतरराष्ट्रीय शूटर साईमा सैयद और बाल निशानेबाज मोहम्मद मुशब भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम के सदस्य के रूप में श्रीलंका के लिए रवाना हुए।
ये शूटर्स श्रीलंका में हो रही सेकंड आईजीएफ इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स 2024 प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टीम के रवाना होते वक्त भारतीय क्रॉस ओवर शूंटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। उल्लेखनीय है कि देश में वन स्टार हॉर्स राइडर के लिए योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला का गौरव प्राप्त कर चुकी साईमा सैयद पिछले लंबे समय से खेलों के क्षेत्र में सक्रिय है। इस दौरान साईमा घुड़सवारी के अलावा शूटिंग, बॉक्सिंग और सॉफ्टबॉल खेलों मे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। वहीं मोहम्मद मुशब पिछले तीन सालों से क्रॉस बॉ शूटिंग कर रहा है और उसने इस दौरान राष्ट्रीय स्तर कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles