-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

आचार्य चन्द्रानन का दीक्षा दिवस कल

जोधपुर। रातानाडा अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में संत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरिश्वर का 54वां दीक्षा दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि इससे पूर्व उगम कंवर, उम्मेदराज, संगीता, राजेंद्र, दिलीप, भजन गायिका मोनिका जैन, आश्रय एवं आराध्य जैन परिवार द्वारा केएन कॉलेज से बैंड बाजों एवं शाही लवाजमे के साथ सामैया करवाया जाएगा। तीर्थ अध्यक्ष राजरूप चंद मेहता ने बताया कि इसके पश्चात गुरुदेव श्री केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर में पधारकर धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे। सोमवार को मुहताजी मंदिर ट्रस्ट में द्वारा भी गुरुवर का ठाठ बाट के बैंड बाजों के साथ सामैया करवाया गया। तीर्थ के अध्यक्ष संजय मेहता एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुहता ने बताया कि इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए गुरुवर ने परमात्मा महावीर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों को जीवन में अंगीकार करने की आवश्यकताओं पर बल दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles