जोधपुर। चौपासनी रोड लाल पुलिया स्थित स्वास्थ्य साधना केन्द्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय द्वारा हार-विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में डॉ. अरुण आचार्य द्वारा अत्यधिक दवाइयों के सेवन से मनुष्य के जीवन पर पडऩे वाले असर के बारे में बताया गया। डॉक्टर रामगोपाल वर्मा ने स्वस्थ जीवन जीने में प्राकृतिक चिकित्सा को एक अभूतपूर्व चिकित्सा बताया। प्रबन्ध न्यासी योगेश माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में अलग-अलग प्रान्त से पहुंचे शिविरार्थियों ने अपने उद्बोधन में शरीर को प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किस प्रकार राहत मिली उसे बताया। इस गोष्ठी में डॉ. अजय उमराव व संत अग्निवर्त महाराज का उद्बोधन भी हुआ।