जोधपुर। लॉयन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल की प्रेरणा से गुरु नानक गुड कैरियर के मनोज सेवदा व दिलीप बंसल की तरफ से एक वाटर कूलर ईएसआई हॉस्पिटल में लगवाया गया।
लॉयन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल के नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरूराम देमिवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सचिव हरी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, जॉन चेयरमैन किशन बंसल, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट मेंबर जेपी गर्ग व हॉस्पिटल के डॉक्टर, स्टाफ आदि मौजूद थे। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. देवेश जौहरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।