जोधपुर। सरदारपुरा थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के पास खड़ी एक कार में सोमवार दोपहर शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। सूचना के बाद एडीसीपी निशांत भारद्वाज सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार नेहरू पार्क व मर्चेट हॉल के बीच सडक़ के किनारे एक खड़ी थी। वहां से गुजर रहे लोगों ने कार की ड्राइविंग सीट पर में एक शव देखकर सरदारपुरा पुलिस को सूचना दी। कार भरतपुर नम्बर की है। शव करीब 35 साल के युवक का है। शव दो दिन पुराना होने से बदबू भी मार रहा था। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और जांच शुरू की। कार में कुछ दस्तावेज मिले है, जिसके आधार पर युवक के परिजनों से पुलिस सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है।