जोधपुर। आरजेएस भर्ती परीक्षा में कृपाण और कंघाधारी सिख समाज के परीक्षार्थी को परीक्षा में नहीं बैठने देने का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। मामले को लेकर समाज के लोगों ने सोमवार को एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा के सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया मुख्यमंत्री को दोषियों पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। राजस्थान के सभी जिलों की प्रबंधक कमेटियों की ओर से अपने-अपने जिले के जिला कलक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री को दोषियों पर कार्यवाही के लिए लिखा गया है। इसी क्रम में जोधपुर में भी सोमवार को ज्ञापन दिया गया। इससे पहले गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से साध संगत पैदल मार्च करते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे। सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के सचिव सरदार जितेन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि सिख समाज की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर घटना की जांच और दोषियों पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग करेगा। साथ ही दोषी न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया जाएगा और पीडि़तों के लिए पुन: विशेष परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी जाएगी।