जोधपुर। जागरूक मंच घोसी समाज सेवा संस्थान द्वारा तीसरा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
आयोजन सचिव मोहम्मद रशीद भाटी ने बताया कि समारोह में सम्पूर्ण राज्य से मुस्लिम घोसी समाज के लगभग दो सौ से ज्यादा होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंनें इस वर्ष 2023-24 में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित कर घोसी समाज का नाम रोशन किया है। मंच के अध्यक्ष नदीम इकबाल मोयल ने बताया कि ने आयोजन में मुख्य अतिथि हाजी आबिद मोयल ने अपने उद्धबोधन के माध्यम से समाज के विकास हेतु दीन और दुनियावी तालीम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोहम्मद युसूफ, शमसुद्दीन तंवर, अब्दुल रहमान, शाहरुख, मोहम्मद सदीक तंवर, मोहम्मद हुसैन आदि का सहयोग रहा।