जोधपुर। विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा द्वारा बाल संस्कार वर्ग का आयोजन प्रकृति और पहाड़ों से घिरे आध्यात्मिक स्थल श्यामदास आश्रम में हुआ।
नगर प्रमुख डॉ. अमित व्यास ने बताया कि सुबह सभी बच्चे प्रतापनगर से स्वामीजी के उद्घोष लगाते हुए आश्रम पहुंचे। योग प्रमुख भगवान पंवार ने बताया कि मनीष राठौड़ द्वारा श्वसन क्रिया के अभ्यास, सूर्य नमस्कार करवाया गया। उसके बाद हिमांशु देव ने खेल व विभाग प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल ने स्वामीजी की कहानी बच्चों को सुनाई। केंद्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता शिव पूजन ने केंद्र के बारे में विस्तृत चर्चा की और श्यामदास आश्रम के संचालक ज्योति प्रकाश व्यास ने आश्रम की महत्वता और वहां विराजमान स्वामी विवेकानंद के गुरु की रामकृष्ण परमहंस की कुटिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में अलका व्यास, श्याम मालवीय, रवि गुप्ता, गौरव कुमार शर्मा, श्यामदास राठौड़, हितेश राठौड़, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।