जोधपुर। बिजोलाई बालाजी आश्रम में योग एवं साधना शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में योग गुरु दीप माला भंडारी ने भाग लेने वाले बच्चों को सूर्य नमस्कार शीर्षासन गुरु आसान और स्वस्थ रहने के योग और उसके फायदे बताएं। योग गुरु भंडारी ने इस मौके पर कहा कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का विकास होता है। शिविर में महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने भी भाग लिया। महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि आज की व्यस्त जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे वह अस्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने जीवन में योग को अपनाने की जरूरत है। शिविर के बाद योग सीख रहे बच्चों ने बिजोलिया आश्रम में श्रमदान किया। इस दौरान बच्चों ने मंदिर परिसर की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लोगों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।