जोधपुर। खेतीकर कुमार पंचायत भवन सरदारपुरा में चल रहे कैंप में बालक-बालिकाओं को जिमनास्टिक के विभिन्न गुर सीखाए गए।
रोहित प्रजापत ने बताया कि कैंप में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रोहित प्रजापत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके साथ तरुण सोतवाल, खुशाल गुडिय़ा इत्यादि भी सहयोगी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। कैंप के माध्यम से बालक-बालिकाओं को कम आयु में ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए शिक्षा के साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए शारीरिक क्रियाएं करवाई जा रही है।