जोधपुर। भारत विकास परिषद की ओर से इन दिनों राजस्थान पश्चिम प्रान्त की सभी शाखाओं में सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा चल रहा है।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात माथुर और अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने बताया कि परिषद् की जोधपुर मुख्य शाखा ने पखवाड़ा के चौथे दिन शाखा की ओर से पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में अर्चना बिड़ला ने अपने पति स्व. सुरेश बिड़ला की स्मृति में पौधे भेंट किए। शाखा के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी नीरज मूंदड़ा के निर्देशन में सीआरपीएफ परिसर क्षेत्र में परिषद सदस्यों ने एक हजार पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इन पौधों की नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गई। परिषद् सदस्य रानी बोथरा ने 25 बिल पत्र पौधे सीआरपीएफ के डीआईजी अशोक स्वामी व उनकी पत्नी अनीता स्वामी व साथी सदस्यों को भेंट किए।