जोधपुर। चांदपोल क्षेत्र के गोर मैदान में मरुधरा नारी सशक्तिकरण संस्थान और पुलिस विभाग के महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र द्वारा संचालित नारी आत्मरक्षा सशक्तिकरण प्रशिक्षण साप्ताहिक शिविर का समापन हो गया है।
शिविर संचालिका आरती श्रीमाली ने बताया कि सप्ताहभर से संचालित इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं ने हिस्सा लिया और पुलिस के ट्रेंड ट्रेनर से शारीरिक और मानसिक सक्षमता सीखने के साथ स्वच्छ पर्यावरण रखने के संदेश के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। स्वस्थ जीवन के लिए एक दिवसीय योग शिविर लगाकर स्वस्थ मन स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। इस दौरान नियमित ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, किक बाक्सिंग, जूडो कराटे, सोशल मीडिया में साइबर क्राइम सजगता, सामान्य जीवन में अपराध की रोकथाम के लिए सजगता, कानून की जानकारी प्रदान की गई।शिविर के समापन पर प्रसन्नचंद मेहता, योग गुरु रेखा पंवार आदि उपस्थित रहे।