0.2 C
New York
Friday, December 27, 2024

मिर्गी रोगियों ने लिया पेड़ लगाने का संकल्प

जोधपुर। मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेंद्र शर्मा द्वारा हर माह आयोजित किए जाने वाले नि:शुल्क मिर्गी शिविर की कड़ी में इस बार 311वें कैंप का आयोजन लॉयंस क्लब में श्रीधर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित  किया गया।
शिविर में डॉ. नगेंद्र शर्मा ने 317 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरण की। श्रीधर शिक्षण संस्थान की सचिव डॉ. पद्मजा शर्मा ने मरीजों को पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। मरीजों को समझाया कि वे अपने अपने घर या आसपास एक पेड़ अपने परिवार के साथ लगाएं और उसकी देखभाल अवश्य करें। यदि आज सभी मरीज इस कैंप में ये प्रण कर के अपने गांव लौटते हैं और एक पेड़ लगाते हैं तो इस धरती पर 317 पेड़ एक साथ लगेंगे और ये सिलसिला लगातार चलता रहेगा तो एक वर्ष में हर गांव में हरियाली का वातावरण हो जाएगा। इस पर मरीजों ने विश्वास दिलाया कि हम एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएंगे। शिवीर में संयोजक किशन प्रजापत और सहसंयोजक महावीर शर्मा के अलावा दौलत सोनी, कमलेश व्यास, शंकर लाल और छायाकार दिनेश पुरी ने अपनी सेवाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles