जोधपुर। जिला शतरंज संघ की ओर से आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी में अंडर 7 व 9 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें युवराज, अंश, रिशा व खुशविका ने खिताब जीते।
आयोजन सचिव मनोज त्रिवेदी ने बताया कि अंडर 7 बालक वर्ग में अंश पहले व दिव्यांश वेदान्त दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रिशा मालानी पहले व अदिति पटेल दूसरे स्थान पर रही। अंडर 9 बालक वर्ग में युवराज वैष्णव पहले व शिवांक राठी दूसरे स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में खुशविका धनकड़ पहले व ध्वनि मेहता दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्मी चिल्ड्रन स्कूल के संयोजक ध्रुव मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशा मिश्रा रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में पुरुषोत्तम जांगिड़, नरेंद्र जैन तथा अशोक बाथम रहे। राजस्थान शतरंज संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी राजस्थान शतरंज प्रतियोगिता में जोधपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।