जोधपुर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सोमवार को बोरावास स्थित मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. महेन्द्र कुमार आसेरी तथा डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रंजना देसाई द्वारा एक पेड़ अपने नाम से तथा एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कुलपति ने अपने सम्बोधन में विश्वविद्यालय के भवन निर्माण को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करके सम्पूर्ण परिसर को ग्रीन कैम्पस बनाने का लक्ष्य दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोग्रामर आशुतोष व्यास, पंकज विश्नोई, लेखाधिकारी शकील मोहम्मद, सूचना सहायक भव्या धनाडिय़ा, प्रियंका भाटी तथा निर्माण एजेन्सी आरएसआरडीसी के अभियन्ता यासीन मोहम्मद, पुखराज मीणा सहित परिसर में उपस्थित समस्त नागरिकों ने एक पेड़ अपने नाम से तथा एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाए।